Home Current Affairs विंटर ओलंपिक्स 2022: भारत के आरिफ ने फहराया तिरंगा | जानते है विंटर ओलंपिक क्या है इसकी शुरुआत कब और कैसे हुई?

विंटर ओलंपिक्स 2022: भारत के आरिफ ने फहराया तिरंगा | जानते है विंटर ओलंपिक क्या है इसकी शुरुआत कब और कैसे हुई?

0
विंटर ओलंपिक्स 2022: भारत के आरिफ ने फहराया तिरंगा | जानते है विंटर ओलंपिक क्या है इसकी शुरुआत कब और कैसे हुई?

Winter Olympics 2022: चीन में शुक्रवार को लॉकडाउन और कुरोना के साए में विंटर ओलंपिक खेलों की शुरुआत हो चुकी है । हालांकि कई देशों ने इसका बहिष्कार किया है। लेकिन चीन विंटर ओलंपिक्स की शुरुआत कर वैश्विक स्तर पर अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहा है । तो आइए जानते हैं कि विंटर ओलंपिक्स क्या है, इसकी शुरुआत कैसे हुई, और इन मे किन खेलो का आयोजन किया जाता है।

विंटर ओलंपिक्स क्या है?

विंटर ओलंपिक्स खेल एक विशेष प्रकार का ओलंपिक खेल आयोजन है जिसमें अधिकांशतः बर्फ पर खेले जाने वाले खेलों की स्पर्धा होती है। विंटर ओलंपिक्स में अल्पाइन स्कीइंग, क्रॉस कंट्री स्कीइंग, फिगर स्केटिंग, फ्रीस्टाइल स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग, स्पीड स्केटिंग, आइस हॉकी, शार्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग इत्यादि खेल की स्पर्धा होती है।

विंटर ओलंपिक खेलों का इतिहास क्या है

प्रथम विंटर ओलंपिक गेम्स वर्ष 1924 में फ्रांस में खेला गया था। Winter Olympic खेलो का आयोजन हर 4 वर्ष पर किया जाता है। शुरुआत में 1924 से 1936 तक इसका आयोजन प्रत्येक 4 वर्ष पर होता रहा था। परंतु 1940 से 1944 के बीच द्वितीय विश्व युद्ध के कारण यह बाधित हो गया और 1948 से पुनः इसकी शुरुआत हुई। जो 1992 तक निर्बाध रूप से चलता रहा। प्रारंभ में यह उसी वर्ष होता था जिस वर्ष समर ओलंपिक गेम्स होते थे। 1992 के बाद IOC ने ने विंटर तथा समर ओलंपिक को अलग-अलग ऑर्गेनाइज करने का फैसला किया। 1992 के बाद विंटर ओलंपिक का आयोजन 1994 में किया गया ताकि विंटर और समर ओलंपिक खेलों को अलग-अलग इवन नंबर इयर्स में एक साइकल के तौर पर किया जा सके। और 1994 से अब तक हर 4 वर्ष पर विंटर ओलंपिक गेम का आयोजन किया जा रहा है।

Olympic games की शुरुआत कब और कैसे हुई

आधुनिक ओलंपिक खेल ग्रीस के ओलंपिया में आयोजित होने वाले पौराणिक ओलंपिक खेलों से प्रेरित है । जो 8वीं शताब्दी बीसी से चौथी शताब्दी तक आयोजित किए जाते थे। वर्ष 1894 में एक फ्रेंच नागरिक बैरन पी आर ए डी पूर्वी टर्न ने यह आइडिया सामने रखा और इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी की स्थापना की । वर्ष 1846 में पहली बार ग्रीस के एथेंस शहर में पहले ओलंपिक खेलों का आयोजन किया गया । यह खेलों की दुनिया में सबसे बड़ा आयोजन था। इस तरह से ओलंपिक खेलों की शुरुआत हुई। अगर आपसे कोई पूछे कि पहला आधुनिक ओलंपिक खेल कब और कहां खेला गया। तो इसका उत्तर है- वर्ष 1896 में ग्रीस के एथेंस शहर में तथा पहले विंटर ओलंपिक खेलों का आयोजन वर्ष 1824 में फ्रांस के चमोनिक्स शहर में किया गया था।

Winter Olympics और समर ओलंपिक्स में क्या अंतर है

वैसे तो विंटर और समर ओलंपिक दोनों ही इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी यानि आईओसी द्वारा आयोजित किया जाता है और दोनों के बीच 2 साल का अंतर होता है जैसे पिछला समर ओलंपिक 2020 में आयोजित हुआ तो अब विंटर ओलंपिक 2022 में आयोजित हो रहा है दोनों में फर्क सिर्फ इतना है कि समर ओलंपिक गर्मियों में खेले जाने वाला एक गेम इवेंट है तो वहीं विंटर ओलंपिक्स बर्फीले माहौल में आयोजित किया जाने वाला खेलों का आयोजन है इसकी मेजबानी उन देशों को मिलती है जहां कड़ाके की ठंड और बर्फ पड़ती है यह खेल 2 से 3 सप्ताह तक चलते हैं

विंटर ओलंपिक्स में भारत: भारत की तरफ से विंटर ओलंपिक में भाग लेने वाले इकलौते एथलीट आरिफ कौन हैं?

Arif the Indian who participate in winter Olympics 2022 Bharatbix.com
Arif, The Indian to participate in
winter Olympics 2022

Winter Olympic मैं भारत की नुमाइंदगी काफी कम या यूं कहें तो नहीं के बराबर है। चीन के बीजिंग शहर में होने वाले विंटर ओलंपिक 2022 में भारत के एथलीट आरिफ खान हिस्सा लेने वाले हैं यह भारत के इकलौते ऐसे लिस्ट हैं जो ओलंपिक 2022 में हिस्सा ले रहे हैं आरिफ स्कीइंग करते हैं आरिफ का जन्म कश्मीर के बारामूला जिले में हुआ था और वह बचपन से ही स्कीइंग करना पसंद करते हैं महज 12 वर्ष की उम्र में अपनी पहली स्केल्लम चैंपियनशिप जीत चुके हैं। इस खेल के लिए प्रोत्साहित किया है उनके पिता की कश्मीर में उसकी उपकरण की दुकान है।

आरिफ ने अब तक 127 अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में हिस्सा लिया है आरिफ ने दक्षिण एशियाई शीतकालीन खेलों जो कि 2011 में उत्तराखंड में आयोजित हुआ था मैं लैला और जॉइंट सिलम स्पर्धाओं में दो स्वर्ण पदक जीते थे उन्होंने गुलमर्ग जम्मू और कश्मीर में आयोजित खेलो इंडिया विंटर गेम्स के दोनों संस्करणों में भी भाग लिया था उन्होंने बताया कि पिछले 1 साल में उनके प्रशिक्षण का अच्छी तरह से ध्यान रखा गया है और वह पहले की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं आरिफ प्योंगयांग में 2018 शीतकालीन ओलंपिक में भाग लेना चाहते थे लेकिन क्राउडफंडिंग के बाद भी प्रशिक्षण और उपकरण खर्च के लिए डेढ़ लाख रुपए कम पर जाने की वजह से वह उसमें भाग न ले सके थे समाचार एजेंसी एसपीएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में एक्सपोर्ट मैनेजमेंट एजेंसी जेएसपोर्ट्स आरिफ को जम्मू सरकार के समर्थन के साथ 40% वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है और 50% खर्च व परिवार के मदद से वहन कर रहे हैं अपने खर्चों को पूरा करने के लिए आरिफ एक स्कीइंग प्रशिक्षक के रूप में भी काम करते हैं जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आरिफ के प्रशिक्षण में मदद देने के लिए 1000000 रुपए की मंजूरी दी थी इन बाधाओं के बावजूद वर्ष 2022 के शीतकालीन ओलंपिक की तैयारियों पर आरिफ ने अपना ध्यान केंद्रित किए रखा और इसके लिए उन्होंने अपनी शादी भी स्थगित कर दी आरिफ का उद्देश्य शुक्रवार से शुरू हो रहे शो शो पीस इवेंट में टॉप थर्टी में स्थान हासिल करना है आरिफ के अनुसार यदि कोई शारीरिक रूप से मजबूत है लेकिन मानसिक रूप से परेशान है तो वह ऐसी स्थिति में कई गलतियां कर सकता है जिससे एक खिलाड़ी को हार का सामना करना पड़ सकता है आरिफ के इवेंट 13 फरवरी और 16 फरवरी को होंगे उन्होंने आगे कहा है की करोड़ों लोगों का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है और उनका सपना है कि वह लोगों को प्रेरित कर सके वह हमेशा से ऐसा बनना चाहते थे जो कि आने वाली पीढ़ी के लिए एक रेखा खींच सकें हमारी तरफ से आरिफ को विंटर ओलंपिक खेलों के लिए शुभकामनाएं और उम्मीद करते हैं कि वह भारत के लिए बहुत कुछ अच्छा कर सकें और पदक जीत कर आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here