Home Jobs SSC CHSL 2022:एसएससी सीएचएसएल आवेदन शुरू, देखें एग्जाम पैटर्न, पे स्केल और जरूरी डिटल्स – chsl 2022 Tier-1 Exam Date, pay scale and sarkari naukri imp details

SSC CHSL 2022:एसएससी सीएचएसएल आवेदन शुरू, देखें एग्जाम पैटर्न, पे स्केल और जरूरी डिटल्स – chsl 2022 Tier-1 Exam Date, pay scale and sarkari naukri imp details

0
SSC CHSL 2022:एसएससी सीएचएसएल आवेदन शुरू, देखें एग्जाम पैटर्न, पे स्केल और जरूरी डिटल्स – chsl 2022 Tier-1 Exam Date, pay scale and sarkari naukri imp details
SSC CHSL 2022 Notification: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC CHSL 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एसएससी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (SSC CHSL Exam 2022) परीक्षा 2022 नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन 01 फरवरी से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं और ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल टीयर- I की परीक्षा (SSC CHSL Tier 1 Exam) मई 2022 में आयोजित की जाएगी। आयोग (Staff Selection Commission) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, SSC CHSL 2022 के ऑनलाइन आवेदन 07 मार्च 2022 तक स्वीकार किए जाएंगे। जबकि ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 08 मार्च तक है। नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-

SSC CHSL 2022 परीक्षा की महत्वपूर्ण तारीखें:

SSC CHSL 2022 Notification जारी होने की तारीख – 1 फरवरी 2022
एसएससी सीएचएसएल 2021 एप्लीकेशन फॉर्म Start Date – 1 फरवरी 2022
SSC CHSL Application करने की last date-  7 मार्च 2022 (रात 11 बजे)
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि और समय – 8 मार्च 2022 (रात 11 बजे)
ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि – 9 मार्च 2022 (रात 11 बजे)
चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि – 10 मार्च 2022
एसएससी सीएचएसएल आवेदन सुधार सुविधा 2022 – मार्च 11 से 15, 2022
SSC CHSL 2022 टियर -1 के लिए परीक्षा तिथि – मई 2022 (संभावित)

इन पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती अभियान के माध्यम से लॉअर डिवीजन क्लर्क (LDC) या जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA), पोस्टल असिस्टेंट (PA) या सोर्टिंग असिस्टेंट (SA), डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) और डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए पदों को भरा जाएगा। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-

जानें कौन कर सकता है SSC CHSL 2022 के लिए आवेदन?

मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए आवेदन कर सकते हैं। DEO पदों के लिए 12वीं में गणित के साथ साइंस स्ट्रीम होनी चाहिए। इसके अलावा, आवेदकों की उम्र 01 जनवरी 2022 तक कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष तक होनी चाहिए। हालांकि आरक्षिक वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

SSC CHSL 2022 Application Fee (आवेदन शुल्क) 

जनरल, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि महिलाओं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में पूरी तरह से छूट दी गई है। पहली बार फॉर्म भरने मे हुई किसी गलती के  करेक्शन करने का चार्ज 200 रुपये और सेकेंड टाइम करेक्शन चार्ज 500 रुपये रखा गया है।

SSC CHSL Exam 2022 Pattern: (परीक्षा का पैटर्न)

SSC CHSL Tier- 1, डिस्क्रिप्टिव परीक्षा एवं स्क्रीन टेस्ट या टाइप टेस्ट क्लियर करने होंगे। टियर 1 में सफल होने वाले छात्रों को अगले राउंड में शामिल होने की अनुमति मिल जाएगी। टियर 1 परीक्षा में केवल मल्टीपल चॉइस प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसमें नेगेटिव मार्किंग भी की जाती है। वहीं Tier – 2 की परीक्षा 100 अंको की होती है।  जो कि पेन एंड पेपर मोड में आयोजित की जाती है। इसके लिए उम्मीदवारों को घंटे का समय दिया जाता है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

इतना मिलेगा वेतन (SSC CHSL Pay Scale and Salary )
लॉअर डिवीजन क्लर्क (LDC) या जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA) – 19,900-63,200 रुपये (लेवल- 2)
पोस्टल असिस्टेंट (PA) या सोर्टिंग असिस्टेंट (SA) – 25,500-81,100 रुपये (पे लेवल-4)
डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) – 25,500-81,100 रुपये (पे लेवल-4) और 29,200-92,300 रुपये (लेवल-5)
डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए – 25,500-81,100 रुपये (पे लेवल-4)

SSC CHSL 2021 Notification Download link

SSC CHSL Exam details: Tier-1 Exam Date, Tier 2 Exam Date and other details:

Conducting Authority Staff Selection Commission (SSC)
Recruitment Post CHSL (Combined Higher Secondary Level)
Educational Qualification 10+2 Pass (Full Eligibility given in the Article)
Year of Recruitment 2022-2023
SSC CHSL 2022 Notification Release Date 1st February 2022
Name of posts LDC, JSA, PA/SA, DEO (Data Entry Operator)
SSC CHSL Registration Open Date 2022 1st February 2022
SSC CHSL Last Date to Apply 7th March 2022
Age Limit 18-27 Years
Selection Process Tier 1 and Tier 2 written Exam
Tier 1 Exam Date Expected in May

सरकारी नौकरी वैकन्सी से जुड़ी ऐसी और भी अन्य जानकारी समय पर पाने के लिए हमारे वेबसाईट को रेगुलर विज़िट करें :Govt Jobs Notices – Bharat Bix

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here