Home Education News BPSC Result: Bihar Public Service Commission Assistant Forest Guard Exam Final Result Declared

BPSC Result: Bihar Public Service Commission Assistant Forest Guard Exam Final Result Declared

0
BPSC Result: Bihar Public Service Commission Assistant Forest Guard  Exam Final Result Declared

BPSC Result: बिहार लोक सेवा आयेाग (BPSC) की सहायक वन संरक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट BPSC की तरफ से घोषित कर दिया गया है। बीपीएसी की इस भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

BPSC की ओर से जारी notice के अनुसार, विज्ञापन संख्या 05/2019 के अधीन सहायक वन संरक्षक के पदों पर नियुक्ति के अंतर्गत सहायक वन संरक्षक प्रतियोगिता परीक्षा में साक्षात्कार के लिए कुल 57 अभ्यार्थी आंमत्रित किए गए थे। इस साक्षात्कार में एक अभ्यर्थी अनुपस्थित रहा था।आमंत्रित कुल 57 उम्मीदवारों में से उपस्थित 56 उम्मीदवारों का साक्षात्कार दिनांक 10-02-2022 से 12-02-2022 के बीच संपन्न हो गया था ।

ऐसे में शेष बचे 56 उम्मीदवार जो साक्षात्कार में उपस्थित रहे थे के लिखित परीक्षा व साक्षात्कार में प्राप्त अंकों की मेधा सूची तैयार की गई। अब चूंकि रिक्तियों की कुल संख्या 8 थी। तो ऐसे में इन 8 पदों के लिए चयनित सभी अभ्यर्थियों की सूची आरक्षित वर्ग के हिसाब से जारी की गई है।

यहां देखिए पूरी मेधा सूची-

इसके अलावा बीपीएसी असिसटेंट प्रोफेसर फारसी का रिजल्ट भी मंगलवार को जारी कर दिया। रिक्त पदों की उपलब्धता के आधार पर 15 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से सफल घोषित किया गया है।

BPSC Assistant Forest Guard का रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें : BPSC Assistant forest Guard Result
ये हैं सफल उम्मीदवारों के नाम:
इस परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के नाम हैं: अजय कुमार, राजीव कुमार, अम्बेश किशोर, नुपुर सैनी, सिम्मी प्रियनैना, शुभ लक्ष्मी ज्योति, सत्यम कुमार और अनीष कुमार

GKN News सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here