Home Technology itel A27 जबरदस्त फीचर्स वाला Smartphone भारत में लॉन्च – कीमत 6000 रुपए से भी कम

itel A27 जबरदस्त फीचर्स वाला Smartphone भारत में लॉन्च – कीमत 6000 रुपए से भी कम

0
itel A27 जबरदस्त फीचर्स वाला Smartphone भारत में लॉन्च – कीमत 6000 रुपए से भी कम

itel A27 Launched in India: अब भारत में भी एक और सस्ता 4G स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। आईटेल ने अपना सत्ता 4G स्मार्टफोन जिसका नाम आईटेल 17 रखा गया है। भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन को सिंगल राम वैरीअंट में लॉन्च किया गया है। इस सस्ते 4G स्मार्टफोन का यह वैरीअंट 2GB रैम और 32GB स्टोरेज क्षमता के साथ लॉन्च किया जा रहा है।

itel A27 Price in India

itel A27 की कीमत भारतीय बाजार में लगभग ₹5999 आएगा itel A27 स्मार्टफोन तीन अलग-अलग आकर्षक कलर ऑप्शन के साथ लांच किया गया है। आप itel A27 को क्रिस्टल ब्लू सिल्वर पर्पल और डीप ग्रे कलर में देख सकते हैं । फोन के पिछले हिस्से में ग्रेडियंट टोन ब्लैक कलर का खूबसूरत फिनिश दिया गया है। जो इसके लुक को और भी आकर्षक बनाता है। itel A27 स्मार्टफोन की टक्कर अपने सेगमेंट में jiophone Next से होगी । आपको बता दें कि जिओ फोन नेक्स्ट की कीमत भी लगभग ₹5999 की है । साथ ही अगर जियो फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह भी स्पेसिफिकेशन के मामले में itel A27 स्मार्टफोन से कम नहीं है।

Itel A27 Full Specifications

General Specifications:

BrandItel
ModelA27
Price in India₹5,999
Release date15th February 2022
Launched in IndiaYes
Battery capacity (mAh)4000
Removable batteryNo
ColoursCrystal Blue,Deep Grey,Silver Purple
itel A27 specifications

Display features:

Screen size (inches)5.45
itel A27 screen

itel A27 Storage Ram and Processor:

Processor1.4GHz
RAM2GB
Internal storage32GB
Expandable storageYes
Expandable storage typemicroSD
Expandable storage up to (GB)128
itel A27 RAM, Processor, Storage

itel A27 Camera:

Rear camera5-megapixels
No. of Rear Cameras1
Rear flashYes
Front camera2-megapixels
No. of Front Cameras1
itel A27 Camera

Operating System:

Operating systemAndroid 11 (Go edition)
itel A27 OS

SIM and Connectivity:

BluetoothYes
Wi-FiYes
Number of SIMsDual
Active 4G on both SIM cardsYes
SIM 1:
SIM TypeNano-SIM
GSM/CDMAGSM
4G/ LTEYes
3GYes
Supports 4G in India (Band 40)Yes
SIM 2:
SIM TypeNano-SIM
GSM/CDMAGSM
4G/ LTEYes
3GYes
Supports 4G in India (Band 40)Yes
itel A27 SIM

Security features:

Fingerprint sensorYes
Face LockYes
itel A27 Security features

itel A27 screen Specifications

itel A27 स्मार्टफोन में 5.45 इंच की बड़ी डिस्पले स्क्रीन दी गई है। फोन की डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन की बात करें तो FW+IPS सपोर्ट के साथ इसकी स्क्रीन आएगी। वही इसमें प्रोसेसर के तौर पर फोन में ऑक्टा कोर 1.4 GHz प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्राइड 11 बेस्ट है। यह एंड्रॉयड 11 के गो एडिशन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। itel A27 में स्पेस को आप अलग से एक माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ा सकते हैं।

itel A27 Camera specification

वहीं अगर itel A27 स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन के एरियर पैनल पर 15 मेगापिक्सल AI कैमरा दिया गया है। जो फ्लैश सपोर्ट के साथ आता है । वहीं अगर सेल्फी कैमरे की बात करें तो सेल्फी के लिए itel A27 फोन में 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही साथ इसमें कई तरह के कैमरा मोड्स जैसे कि यह आई ब्यूटी मोड एचडीआर मोड पोट्रेट मॉड शार्ट वीडियो एयर फिल्टर्स और स्टीकर्स भी दिए गए हैं ।

itel A27 Storage Capacity

Itel A27 की कीमत भारत में 6,999 रुपये रखी गई है। इसकी Storage क्षमता 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज है।

itel A27 Dual 4G SIM

यह फोन डुएल 4G सपोर्ट के साथ बाजार में आया है।

itel A27 Battery

आईपीएल 17 में पावर बैकअप के लिए 4000 एमएएच की पावरफुल और बड़ी बैटरी दी गई है।

itel A27 security features

सिक्योरिटी फीचर्स की बात करें तो फोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

itel A27 Phone accessories

itel A27 की खरीद पर फोन के साथ एक्स सीरीज के तौर पर आपको एक पावर एडेप्टर स्क्रीन फिल्म यूएसबी केबल यूजर मैनुअल और एक प्रोटेक्टिव कार्ड के साथ वारंटी ऑफर भी दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here