UP Police vacancy 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे और यूपी पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह अच्छी खबर है । 2022 मे भी यूपी पुलिस में भर्तियों का सिलसिला जारी रहने वाला है। ये आने वाली भर्तियां हैं और ये वर्तमान में SI की 9534 और कांस्टेबल की 26000 पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया से अलग हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ( UPPBPB ) बहुत ही जल्द यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के 829 पदों पर और नई भर्तियां निकाल सकता है। उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस की सीधी भर्ती 2021 के तहत 829 पदों पर वैकेंसी निकलने वाली है । इस पर ऑफिसियल कार्रवाई चल रही है।
UPPBP ने एक नोटफकैशन मे बताया है कि यूपी पुलिस मे लिपिक, लेखा और गोपनीय सहायक संवर्ग भर्ती 2021 के तहत भी 243 पदों पर वैकेंसी निकलने वाली है। इस पर भी अभी काम जारी है। वर्तमान में भी एसआई गोपनीय भर्ती 2020, एएसआई लिपिक भर्ती 2020, एएसआई अकाउंटेंट भर्ती 2020, सतर्कता अधिष्ठान एसआई गोपनीय व क्लर्क भर्ती के कुल 1329 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। इन आने वाले 243 पदों पर भर्ती इससे अलग होगी। ऐसे मे UP Police vacancy का सिलसिला अभी 2022 मे भी चलने वाला है ।
ऐसे मे यह कहा जा सकता है कि यूपी पुलिस में कंप्यूटर प्रोफेशनल्स के लिए भी UP Police vacancy मे नौकरी के के और अधिक अवसर पैदा होंगे। कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए भर्ती 2021 के तहत 693 पदों पर भर्ती निकलने वाली है। इसे लेकर यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा कराने वाली एजेंसी (कार्यदायी संस्था) का चयन हो चुका है। अब आगे की प्रक्रिया चल रही है। इतना ही नहीं, कंप्यूटर प्रोग्रामर भर्ती 2020 के तहत 3 पदों पर भी अभी वैकेंसी निकलेगी। इस पर भी आगे की कार्रवाई चल रही है।
UP Police vacancy – यूपी पुलिस कांस्टेबल के 26000 पदों की भर्ती प्रक्रिया का वर्तमान स्टैटस क्या है
UP Police में कांस्टेबल की 26210 पदों पर भर्ती कराने के लिए Exam Agency की ओर से टेंडर भरने की अंतिम तिथि एक बार फिर से बढ़ा दी गई है। यह तीसरी बार है जब इसकी तारीख और आगे बढ़ाई गई है। अब यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का एग्जाम करवाने के लिए टेंडर भरने की इच्छुक परीक्षा एजेंसियों को 22 फरवरी 2022 को सुबह 10 बजे से 2 बजे के बीच अपनी निविदाएं पेश करने का समय है।
पहले परीक्षा एजेंसी कंपनियों को 18 फरवरी को निविदाएं प्रस्तुत करनी थीं। टेंडर की तारीख बढ़ाने का नुरोध परीक्षा एजेंसीयों की ओर से किया गया था । एग्जाम एजेंसियों की ओर से किए गए अनुरोध के बाद यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने टेंडर भरने की अंतिम तिथि बढ़ाई है। लेकिन बार बार ऐसा होने से परीक्षा होने मे देरी होने की संभावना बन सकती है ।