RRB NTPC RRB Group-D Exam Update | रेल मंत्री ने माना एनटीपीसी की परीक्षा के 3.5 लाख अतिरिक्त परिणाम एक छात्र-यूनिक रिजल्ट के आधार पर घोषित किए जाएंगे और रेलवे की ग्रुप-डी की दो की बजाए एक ही परीक्षा होगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह भरोसा गुरुवार को सुशील मोदी को फोन पर दिया है ।
RRB NTPC Protest Latest Update
पटना : बिहार से राज्यसभा सदस्य बीजेपी नेता श्री सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को ट्वीटर पर बयान विडिओ जारी कर कहा है कि रेलवे की ग्रुप-डी के लिए दो की बजाए एक परीक्षा होगी और एनटीपीसी की परीक्षा के 3.5 लाख अतिरिक्त परिणाम एक छात्र-यूनिक रिजल्ट के आधार पर घोषित किए जाएंगे। उन्होंने बताया की ये जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को सुशील मोदी को फोन पर दिया है । उन्होंने कहा है कि सरकार प्रतियोगी छात्रों के मांग से सहमत हैं और उनकी मांग के अनुरूप ही फैसला जल्द किया जाएगा। सुशील मोदी ने लाखों अभ्यर्थियों की परेशानी और उनकी मांगों को लेकर रेल मंत्री वैष्णव को विस्तार से चर्चा की और वस्तु स्थिति से अवगत कराया ।
छात्रों की मांग: ‘वन कैंडीडेट-वन रिजल्ट’ के सिद्धांत पर निर्णय लिया जाए
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री, वर्तमान राज्य सभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने रेल मंत्री से आग्रह किया है कि एनटीपीसी के मामले में ‘वन कैंडीडेट-वन रिजल्ट’ के सिद्धांत पर निर्णय किया जाना चाहिए। श्री मोदी ने कहा है कि रेलवे बोर्ड ने यदि फैसला अचानक लेने से परहेज किया होता और समय रहते प्रतियोगी विद्यार्थियों के भ्रम दूर किए होते, तो बिहार में ऐसी स्थिति नहीं पैदा होती।
बिहार के पुलिस प्रशासन से अपील
सुशील कुमार मोदी ने पुलिस प्रशासन से भी अपील किया है कि आंदोलनकारी प्रतियोगी छात्रों पर कोई दमनात्मक कार्रवाई न किया जाए। ये सभी छात्र हैं, कोई अपराधी नहीं हैं। उन्होंने आंदोलनकारी छात्रों से भी संयम बरतने की अपील की ताकि रेलवे बोर्ड मामले के सभी पहलुओं की जांच पूरी कर परीक्षार्थियों के हित में फैसला कर सके। आपको बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (NTPC) परीक्षा के रिजल्ट को लेकर यूपी – बिहार में छात्र विरोध कर रहे हैं। तीन दिनों से चल रहा आंदोलन गुरुवार को शांत है।
यह भी पढ़ें : पद्म अवॉर्ड 2022 की लिस्ट