Home Technology Whatsapp introduced New features on Social Media Messenger App

Whatsapp introduced New features on Social Media Messenger App

0
Whatsapp introduced New features on Social Media Messenger App

WhatsApp New Feature Update: WhatsApp एक बार फिर से अपने यूजर्स के लिए एक शानदार अपडेट लेकर आ रहा है जो यूजर्स को काफी पसंद आनेवाला है साथ ही कई मायनों में यह मददगार साबित होने वाला है।

तो आइए जानते हैं विस्तार से इन नए फीचर्स के बारे में –

WhatsApp अक्सर अपने यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है साथ ही बहुत से पुराने फीचर्स को अपडेट करता रहता है। इसी कड़ी में अब WhatsApp एक ऐसे फीचर को लाने जा रहा है जिसके आने के बाद किसी वॉट्सऐप ग्रुप के एडमिन ग्रुप के सभी मेंबर के मैसेज को डिलीट कर सकेंगे। WhatsApp के नए फीचर्स को ट्रैक करने वाली एक वेबसाइट WABetaInfo ने समय-समय पर कई नए फीचर्स को स्पॉट करता रहता है। ताजा जानकारी के अनुसार, WhatsApp अपने यूजर्स को जल्द ही कई नए फीचर्स देने वाला है।

WABetaInfo के मुताबिक, WhatsApp के नए फीचर को बीटा वर्जन पर देखा गया है। WhatsApp ने इस फीचर को मॉडरेशन नाम दिया है। इसकी टेस्टिंग एंड्रॉयड और iOS के बीटा वर्जन दोनों पर चल रही है। एक अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Telegram में यह फीचर पहले से ही मौजूद है।

इस नए फीचर में किसी मैसेज के डिलीट किए जाने के बाद “This was deleted by an admin, WABetaInfo” लिखा हुआ है। यह फीचर टेलीग्राम में भी है लेकिन मैसेज डिलीट किए जाने पर किसी तरह का notification नहीं मिलता है। इससे फायदा यह होगा कि वॉट्सऐप ग्रुप एडमिन के पास मेंबर के मैसेज को सभी के लिए डिलीट करने का अधिकार मिल जाएगा। इस तरह का फीचर फेक न्यूज पर लगाम लगाम लगाने में काफी मददगार साबित हो सकेगा। उम्मीद की जा रही है कि यह फीचर लोगों को काफी पसंद आने वाला है और बहुत ही मददगार साबित होने वाला है।

Group Admin

फिलहाल WhatsApp में ग्रुप एडमिन के पास सदस्यों के मैसेज को सभी के लिए डिलीट करने का विकल्प नहीं है। केवल मेसेज भेजने वाला मेंबर ही अपने मैसेज को सभी के लिए डिलीट कर सकता है।

आसानी से कर पाएंगे चैट ट्रांसफर
एक अन्य जानकारी के मुताबिक, WhatsApp एक और नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स अपनी चैट को Android हैंडसेट से iPhone में आसानी से ट्रांसफर कर सकेंगे। जो यूजर्स को बहुत पसंद आने वाला है। WABetaInfo से मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी इस नए टूल पर काम कर रही है।

Chat History

नोटिफिकेशन सेटिंग
WABetaInfo के मुताबिक, WhatsApp में यूजर्स को मैसेज रिएक्शन के लिए अलग से नोटिफिकेशन सेटिंग का ऑप्शन मिलने वाला है। App के iOS यूजर को जल्द ही नोटिफिकेशन को मैनेज करने की सुविधा मिलने वाली है। इस फीचर की मदद से यूजर्स तय कर पाएंगे कि उन्हें क्या नोटिफिकेशन चाहिए और क्या नहीं।

डेस्कटॉप वर्जन में नया फीचर
WhatsApp अपने यूजर्स की सेफ्टी के लिए भी काम कर रहा है। WhatsApp अपने यूजर्स को हैकर्स से बचाने के लिए मेटा डेस्कटॉप वर्जन के लिए टू स्टेप वेरिफिकेशन की शुरुआत करने की तैयारी कर रहा है। इस फीचर की मदद से जब भी आपके मोबाइल नंबर वाला वॉट्सऐप अकाउंट किसी अन्य डिवाइस पर इस्तेमाल किया तो एक पासवर्ड डालना होगा। अभी यह फीचर टेस्टिंग फेज में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here