Ajit Bharti Biography in Hindi: ऐसे समय मे जब पत्रकारिता के नाम पर ज्यादातर मसलबाज़ी और प्रोपोगाण्डा का बोलबाला है और वास्तविक पत्रकारिता के प्रति लोगों में उदासीनता आ रही है। ऐसे में अजीत भारती एक ऐसे पत्रकार के रूप मे उभरकर आए हैं जिन्होंने अपनी बैखौफ पत्रकारिता और अपने एक अलग अंदाज से लोगों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की है| यूं तो देश में सच्चे और ईमानदार पत्रकारों की भी कोई कमी नहीं है लेकिन जब भी कभी सच्ची और वेखौफ पत्रकारिता की बात आती है तो विशेषकर युवाओं के मन में सबसे पहला नाम युवा और अनुभवी पत्रकार अतीत भारती का आता है।
अजीत भारती (Ajeet Bharti) की सबसे ख़ास बात यह है की वे उन समाचारों को भी प्राथमिकता देते है जिन्हे मेनस्ट्रीम मिडिया द्वारा छोड़ दिया जाता है या तब तक नहीं दिखाया जाता जब तक की वह खबर सोशल मीडिया मे खूब वाइरल होकर लोगों मे चर्चा का विषय न हो जाए । न्यूज़ पढ़ने और इसकी रिपोर्टिंग का तरीका युवाओ में खासा लोकप्रिय है। तो आइए हम जानते हैं की लोकप्रिय बेखौफ प्रतिभाशाली पत्रकार श्री अजीत भारती (Ajit Bharti Boigraphy) अजीत भारती कौन है?
अजीत भारती कौन हैं? (Ajit Bharti Biography)
पत्रकार अजीत भारती का जीवन परिचय
दरअसल अजीत भारती भारत के एक विशेष प्रतिभा के धनी युवा पत्रकार हैं। अजीत भारती के पास पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 से अधिक वर्षो का अच्छा अनुभव है। अजीत भारती ने प्रिंट मिडिया, टेलीविजन मिडिया और इलेक्ट्रॉनिक्स मिडिया जैसे कई प्रकार के मीडिया संस्थानों में बतौर पत्रकार काम किया है। अजीत भारती ने ऑपइंडिया न्यूज (OpIndia) नामक एक पोर्टल पर एक पत्रकार और एंकर के रूप में कार्य करके खूब लोकप्रियता हासिल की। या यूं कहें की ऑप इंडिया (Op India) अजित भारती के होने से लोकप्रियता हासिल की । वर्तमान में अजीत भारती डू पॉलिटिक्स (DO Politics) नाम के यूट्यूब (YouTube) चैनल पर काम कर रहे हैं। यहाँ पर वे एक संपादक के रूप में कार्यरत हैं।
Do Politics (डू पॉलिटिक्स ) YouTube चैनल :
डू पॉलिटिक्स (Do Politics) समाचार का एक यूट्यूब चैनल है जिसपर अजित भारती न्यूज एंकर और संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं । यह चैनल अजित भारती ने डिफेन्सिव अफेन्स (Defensive Offence) चैनल के वैभव सिंह के साथ मिलकर शुरू किया है। अजित भारती (Ajit Bharti) डू पॉलिटिक्स के को फाउन्डर हैं। एक विडिओ मे अजित भारती ने खुद बताया था की डू पॉलिटिक्स चैनल, डिफेन्सिव अफेन्स चैनल का सिस्टर Organization है । Do Politics Website : Do Politics
Ajit Bharti Biography in Hindi
निडर युवा पत्रकार श्री अजीत भारती का जन्म 24 सितंबर 1987 को हुआ था। वह मूलतः बिहार के बेगूसराय जिले के रतनमन बाभनगमा गाँव से आते हैं | अजीत ने अपनी स्कूल की पढाई सैनिक स्कूल तिलैया से की है| अजित भारती ने अपनी उच्च शिक्षा Kirori Mal College, Delhi University से ग्रहण की है। श्री अजीत भारती ने दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के किरोरीमल कॉलेज से इंग्लिश लिटरेचर (English Literature) की पढाई की है और गुरु गोविन्द सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में मास्टर्स किया हुआ है|अजीत भारती के लेख और स्तंभ भारत के शीर्ष समाचार पत्रों में प्रकाशित होते रहे हैं।
आजीत भारती की लिखी किताबें (Ajeet Bharti Books )
अजित पत्रकार के साथ साथ एक अच्छे लेखक भी हैं । अजीत द्वारा लिखी गई मुख्य किताबें ‘देयर विल बी नो लव’ (There Will Be No Love), ‘बकर पुराण’ (Bakar Puran), ‘घर वापसी’ (Ghar Wapasi) है। ये तीनों किताबें बेस्ट सेलर बुक्स रही हैं ।
अजीत भारती का जीवन परिचय (Ajit Bharti Biography at a glance)
नाम | अजीत |
---|---|
पूरा नाम | अजीत भारती |
जन्म | 24 सितंबर 1987 |
जन्म स्थान | बेगूसराय, बिहार |
पिता का नाम | विनोद भारती |
माता का नाम | शिवानी भारती |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
स्कूल | सैनिक स्कूल, तिलैया |
व्यवसाय | वरिष्ठ समाचार पत्रकार, उद्यमी, YouTube Creater |
मास्टर्स | पत्रकारिता , गुरु गोविन्द सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी |
स्नातक | इंग्लिश लिटेरेचर, किरोरीमल कॉलेज , दिल्ली यूनिवर्सिटी |
शादी का स्टेटस | विवाहित |
बच्चे | पता नहीं |
धर्म | हिंदू |
लिखी प्रसिद्ध किताबें | बकर पुराण, देयर विल बी नो लव, घर वापसी |
मासिक कमाई | 1 लाख प्रति माह (2021 के अनुसार अनुमानित) |
वर्तमान पता | नई दिल्ली, भारत |
अजीत भारती का करियर (Ajeet Bharti Career)
अजीत भारती ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया (TOI), इकनोमिक टाइम्स (ET), इंडो एशियन न्यूज़ सर्विस (IANS) जैसे कई प्रमुख अंग्रेजी भाषा मीडिया संस्थानों में काम किया है। वह दिल्ली यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर पढ़ाने का काम भी चुके है|
काफी वर्षों से अजित भारती प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जैसे कई मीडिया संस्थानों में काम करते आ रहे है लेकिन उन्हें ऑपइंडिया (OpIndia) न्यूज़ पोर्टल में काम करते वक़्त काफी लोकप्रियता मिली और इनकी पत्रकारिता का करिश्मा था की ऑप इंडिया (OpIndia) इतना फेमस हो गया ।
ऑपइंडिया (OpIndia) न्यूज़ पोर्टल के यूट्यूब चैनल पर अजीत भारती की विशुद्ध हिंदी वाली पत्रकारिता का एक अलग ही अंदाज लोगों को खूब पसंद आया। उनकी राष्ट्रवाद से प्रेरित विशुद्ध पत्रकारिता लोगों को खूब पसंद आया ।
अजीत खासकर उनके व्यंगतमक और रोस्ट वाली रिपोर्टिंग के लिए खूब देखे और सुने जाते हैं । उनकी पत्रकारिता से युवा राष्ट्रवाद की प्रेरणा लेते हैं । काफी समय तक ऑपइंडिया के साथ काम करने के बाद अजीत ने इस न्यूज़ पोर्टल को छोड़ दिया|
अभी अजीत भारती ने डू पॉलिटिक्स (Do Politics) नाम का एक न्यूज़ पोर्टल और YouTube चैनल डिफेन्सिव offence के वैभव मिश्रा के साथ मिलकर शुरू किया है जिसके वो को फाउंडर हैं। ये पोर्टल (Do Politics) बहुत कम समय में ही लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुका है|
Ajit Bharti Wiki in English
Name | Ajeet Bharti |
Profession | Journalist, Author, YouTube Content Creator |
Date of Birth | 24 September 1987 |
Age | 35 |
Birth Place | Begusarai, Bihar |
School | Sainik School, Tilaiya |
Graduate | English Literature, Kirorimal College, Delhi University |
Masters | Journalism, Guru Govind Singh Indraprastha University |
Father | Vinod Bharti |
Mother | Shivani Bharti |
Zodiac Sign | Libra |
Religion | Hindu |
Nationality | Indian |
Marital Status | Married |
Books | Bakar Puran, There Will Be No Love, Ghar Wapasi |
Ajeet Bharti Social Media accounts
Click Here | |
Click Here | |
Click Here | |
Koo | Click Here |
Some Facts About Ajit Bharti | अजीत भारती से जुड़े कुछ खास तथ्य
- अजीत भारती एक युवा पत्रकार हैं और वे पिछले लगभग 10 वर्षों से पत्रकारिता कर रहे है|
- अजीत भारती की आक्रमक और व्यंगयात्मक भाषा वाली पत्रकारिता युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है|
- अजीत कई बार अपने लुक की जॉनी डेप से समानता की वजह से काफी चर्चा में रहते है|
- अजीत भारती डू पॉलिटिक्स न्यूज़ पोर्टल और यू ट्यूब चैनल के को-फाउंडर हैं|
- अजीत भारती एक प्रतिभाशाली पत्रकार के साथ साथ एक अछे लेखक भी हैं ।
- अजीत भारती There Will Be No Love, Bakar Puran, Ghar Wapasi जैसी किताबें लिख चुके हैं |
- अजीत भारती ने अपनी एक विडियो में सुप्रीम कोर्ट के उपर काफी तीखी प्रतिक्रिया दी थी। जिसमे उन्होंने कुछ तीखे व्यंग वाले शब्दों का उपयोग किया जिस वजह से उनके उपर न्यायालय की अवमानना के लिए कार्यवाही चलाने का आदेश दिया गया|
I have listened so many videos of Ajieet jee on YouTube. He is a strong believer of truth / sanatan. I am glorified to have an extraordinarily journalist in my District Begusarai. Shree Krishna may bless him with wisdom and alround success in his life.