Home Education News BPSC LDC Prelims Exam date 2021-2022 : बीपीएससी एलडीसी परीक्षा की तारीख मे बदलाव, नई एक्जाम date देखें, खारिज आवेदनों की लिस्ट भी जारी

BPSC LDC Prelims Exam date 2021-2022 : बीपीएससी एलडीसी परीक्षा की तारीख मे बदलाव, नई एक्जाम date देखें, खारिज आवेदनों की लिस्ट भी जारी

0
BPSC LDC Prelims Exam date 2021-2022 : बीपीएससी एलडीसी परीक्षा की तारीख मे बदलाव, नई एक्जाम date देखें, खारिज आवेदनों की लिस्ट भी जारी

BPSC LDC Exam New Date 2022: BPSC ने LDC भर्ती के लिए आयोजित प्रीलिम्स परीक्षा की तारीखों (BPSC LDC Exam Date 2022) में बदलाव किया है। BPSC LDC प्रीलिम्स परीक्षा 27 फरवरी 2022 (BPSC LDC Exam Date) को होनी थी। यहाँ देखें नई एग्जाम डेट 

BPSC LDC Prelims Exam new date : बिहार लोक सेवा आयोग ने लोवर डिविजनल क्लर्क (bpsc ldc exam date 2022) भर्ती 2021 की प्रारंभिक परीक्षा प्रीपोन कर दी है। अब यह भर्ती परीक्षा 27 फरवरी 2022 की बजाय एक दिन पहले 26 फरवरी 2022 को होगी। आयोग ने नोटिस में कहा, ‘अपरिहार्य कारणों से परीक्षा अब 26 फरवरी 2022 को दोपहर 12 बजे से सवा दो बजे तक पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, सारण, नालंदा व भोजपुर जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी।’

इसके अलावा बीपीएससी ने उन अभ्यर्थियों की लिस्ट भी जारी की है जिनके आवेदन अधिक या कम उम्र के चलते खारिज कर दिए गए हैं। उम्मीदवारी खारिज किए जाने पर अभ्यर्थी संगत साक्ष्यों के साथ आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें 15 फरवरी 2022 तक [email protected] पर ईमेल भेजना होगा। इसके बाद आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2022 है। 

खारिज आवेदनों की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें 

साथ ही ऐसे उम्मीदवार, जिन्होंने एक से अधिक आवेदन किए थे, उनके आवेदन को मर्ज कर दिया गया है। इन 73 उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी की गई है। देखें लिस्ट

bpsc ldc

24 पदों पर होगी भर्ती
आपको बता दें कि बीपीएससी ने लोवर डिविजनल क्लर्क (LDC) के 24 पदों पर भर्ती के लिए 19 मार्च 2021 से ऑनलाइन मांगे थे। इस भर्ती क लिए आवेदन की लास्ट डेट 16-04-2021 थी। बीपीएससी एलडीसी भर्ती में 10+2/इंटरमीडिएट पास अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए थे। 

बीपीएससी के नोटिफिकेशन के मुताबिक एलडीसी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा दो चरणों में ली जाएगी। पहला चरण होगा प्रारंभिक परीक्षा का और दूसरा मुख्य परीक्षा का होगा। प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा दोनों ही ऑब्जेक्टिव टाइप होगी जिसमे मल्टीपल च्वॉइस प्रश्न होंगे। आपको बताया दें की इसकी प्रारंभिक परीक्षा पुस्तक सहित ली जाएगी। प्रत्येक विषय के लिए एक ही पुस्तक ले जाने की छूट होगी। हाथ से लिखी/फोटो कॉपी ले जाने की अनुमति नहीं होगी। पुस्तक के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा भवन में ले जाना वर्जित होगा। 

प्रारंभिक परीक्षा में एक पत्र सामान्य ज्ञान का होगा, जिसमें निम्न प्रकार के विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे

सामान्य अध्ययन – 50 प्रश्न
सामान्य विज्ञान एवं गणित – 50 प्रश्न
रीजनिंग, कॉम्प्रिहेंशन, मेंटल एबिलिटी – 50 प्रश्न

 मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट व कंप्यूटर टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। टाइपिंग टेस्ट, कंप्यूटर पर मंगल फॉन्ट पर ली जाएगी। टायपिंग टेस्ट मे अभ्यर्थी को 30 शब्द प्रति मिनट की गति से 300 शब्दों को 10 मिनट के अंदर टाइप करना होगा। इसमें 1.5% से ज्यादा गलती नहीं होनी चाहिए।  अन्यथा ऐसे उम्मीदवार को अयोग्य करार दिया जाएगा। इस जांच के आधार पर उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।

अफिशल नोटफकैशन देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें : http://www.bpsc.bih.nic.in

BPSC LDC Admit Card release date 2022 and LDC Exam Schedule:

Exam Name Lower Division Clerk (LDC) Prelims Exam
Examination Authority Bihar Public Service Commission (BPSC)
State Bihar
No. of Vacancies 24
Application Submission March-April 2021
New Date of Prelims Examination 26 February 2022
BPSC LDC Admit Card release date one week before the exam date
Official Website www.bpsc.bih.nic.in

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here