Daily Current Affairs in Hindi 11 March 2022
प्रश्न 1. ‘परम गंगा’ क्या है ? जो हाल मे खबरों मे था ।
उत्तर : सुपर कंप्यूटर
व्याख्या : राष्ट्रीय सुपर कमपुटिंग ने आईआईटी रुड़की मे एक सुपर कंप्यूटर “परम गंगा ” स्थापित किया है ।
प्रश्न 2. किस भारतीय राज्य ने ” कौशल्या मातृत्व” योजना शुरू किया है ?
उत्तर : छत्तीसगढ़
व्याख्या : छतीसगढ़ के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने कौशल्या मातृत्व योजना की शुरुआत की है । इस योजना के तहत दूसरी बालिका के जन्म पर महिलाओं को 5000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी ।
प्रश्न 3. ‘पाल – दधवाव नरसंहार’ किस वर्तमान भारतीय राज्य हुआ था ?
उत्तर : गुजरात
व्याख्या : पाल दधवाव नरसंहार को 100 साल हो गए हैं । इआसे जलियाँवाला बाग नरसंहार से भी बड़ा नरसंहार बताया जाता है । इसकी एक झांकी गणतंत्र दिवस की झांकी मे भी दिखाया गया था । यह नरसंहार 7 मार्च 1922 को गुजरात मे पाल – चितरिया और दधवाव गांवों मे हुआ था । जब मोतीलाल तेजावत के नेतृत्व मे एकी आंदोलन के हिस्से के रूप मे ग्रामीण एकत्र हुए , तब अंग्रेजों ने लगभग 1000 लगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी । इन आंदोलन कर रहे लोगों का उद्देश्य भू – राजस्व कर का विरोध करना था ।
प्रश्न 4. भारतीयरिजर्व बैंक द्वारा शुरू की गयी UPI123Pay सुविधा के लक्षित लाभार्थी कौन हैं ?
उत्तर: फीचर फोन उपयोगकर्ता
व्याख्या : RBI गर्वनर शक्तिकान्त दस ने फीचर फोन उपयोगकर्ता के लिए UPI लॉन्च किया है, जिसे UPI123Pay नाम दिया है । आरबीआई ने डीजी साथी नाम से डिजिटल भुगतान के लिए 24×7 हेल्पलाइन भी शुरू किया है ।
5. यूं सुक येओल दक्षिण कोरिया के नये राष्ट्रपति बने :
दक्षिण कोरिया ने यूं सुक येओल को देश का नया राष्ट्रपति चुन लिया है ।
यूं मई मे अपना पदभार ग्रहण करेंगे और 5 साल का कार्यकाल पूरा करेंगे ।
वह मून – जे – इन का स्थान लेंगे जो कि 2017 से राष्ट्रपति के रूप मे कार्य कर रहे थे ।
प्रश्न 6. भगवान बुद्ध की सबसे लंबी प्रतिमा कहाँ बन रही है ?
उत्तर : बोधगया मे बन रही है
बोध गया मे भगवान बुद्ध की शयन मुद्रा मे दुनिया की सबसे लंबी प्रतिमा बन रही है ।
प्रश्न 7. भगवान बुद्ध की इस सबसे लंबी प्रतिमा की लंबाई कितनी है ?
बुद्ध इंटरनेशनल वेलफ़ेअर मिशन द्वारा निर्मित यह प्रतिमा 100 फुट लंबी और 30 फुट ऊंची होगी