Home Current Affairs Daily Current Affairs in Hindi 8 March 2022

Daily Current Affairs in Hindi 8 March 2022

0

Daily Current Affairs in Hindi:

  1. टाटा आईपीएल 2022 के लिए किस घरेलू कार्ड भुगतान नेटवर्क को ऑफिसियल पार्टनर बनाया गया है ?
    उत्तर : रुपे
  2. प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 का खिताब किस टीम ने जीता है ?
    उत्तर : दबंग दिल्ली
  3. राजस्थान उच्च न्यायालय के कार्यवाहक चीफ जस्टिस के रूप मे किसको नियुक्त किया गया है ?
    उत्तर : एमएम श्रीवास्तव
  4. किस राज्य की पुलिस अब आर्टफिशल डाटा एनालिटिक्स मे प्रशिक्षण प्राप्त करेगी ?
    उत्तर : केरल
  5. किस राज्य ने हाल ही मे कालीयत्तम उत्सव मनाया है ?
    उत्तर : केरल
  6. पुरुषोत्तम रुपाला ने हाल ही मे किस राज्य मे सागर परिक्रमा का उद्घाटन किया है ?
    उत्तर : गुजरात
  7. हाल ही मे भारत बांग्लादेश के बीच वाणिज्य स्तर की बैठक का आयोजन कहाँ किया गया ?
    उत्तर : नई दिल्ली
  8. हाल ही मे एशिया के सबसे बड़े डिफेन्स एक्सपो 2022 को स्थगित किया गया है । यह कहाँ पर होने वाला था ?
    उत्तर : गांधीनगर
  9. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है ?
    उत्तर : 4 मार्च
    राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पार्टी वर्ष 4 मार्च को मनाया जाता है । यह भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की स्थापना के उपलक्ष मे मनाया जाता है । पहला सुरक्षा दिवस वर्ष 1972 मे मनाया गया था । राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की स्थापना 4 मार्च 1966 को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा सुरक्षा , स्वस्थ और पर्यावरण के क्षेत्रों मे स्वैच्छिक दिनचर्या विकसित करने और लागू करने के लिए की गई थी ।

    Daily Current Affairs in Hindi 8 March 2022
  10. स्त्री मनोरक्ष परियोजना : महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और NIMHANS बेंगलुरू ने मिलकर भारत मे महिलाओं के मानसिक स्वास्थ मे सुधार के उद्देश्य से स्त्री मनोरक्ष परियोजना शुरू किया है ।
  11. स्वदेश दर्शन पुरस्कार क्या है ?
    उत्तर : पर्यटन मंत्रालय ने विभिन्न श्रेणियों मे स्वदेश दर्शन पुरस्कारों का गठन किया है । यह नियोजित उद्देश्यों की उपलब्धि , अभिनव दृष्टिकोण आदि उत्तम कार्यों पर प्रकाश डालेगा । पर्यटन मंत्रालय ने स्वदेश दर्शन की योजना के तहत भारत के 31 राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों में 5500 करोड़ रुपए से अधिक की 76 परियोजनाओं को मंजूरी दी है ।
  12. उज्जैन : 11.71 लाख दिये जलाकर बनाया गया गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड :
    मध्य प्रदेश के उज्जैन ने 10 मिनट मे 11.71 लाख मिट्टी के दिये जलाकर गिनीज रिकार्ड बनाया है। महाशिवरात्रि के पवन अवसर पर ‘शिव ज्योति अर्पणम महोत्सव’ के भाग के रूप मे ये दिये जलाए गए ।

    इसके साथ ही उज्जैन, 3 नवंबर 2021 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या मे दीपावली के असवार पर बनाए गए 9.41 लाख दिये जलाने के पिछले रिकार्ड से भी आगे निकल गया है ।

    गिनीज रिकार्ड का प्रमाण पत्र मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्राप्त किया । उज्जैन को ‘महाकाल की भूमि’ के नाम से भी जाना जाता है ।

    यह एक ज़ीरो वेस्ट कार्यक्रम था । इसमे उपयोग किए गए दीयों की मिट्टी का उपयोग मूर्तियों को बनाने मे किया जाएगा जबकि दीयों मे बचा हुआ तेल गोशालाओं को अर्पित किया जाएगा । आई कार्ड के लिए उपयोग किया गया प्लास्टिक का इस्तेमाल सार्वजनिक उद्यानों के लिए कुर्सियों और अन्य समान बनाने के लिए किया जाएगा ।
  13. हेरथ महोत्सव कहाँ मनाया जाता है ?
    उत्तर : जम्मू कश्मीर
    ‘हेरथ’ या ‘हर (शिव) की रात’ जिसे आम तौर पर देश के अन्य भागों मे महाशिवरात्रि के रूप मे जाना जाता है, जम्मू कश्मीर मे कश्मीरी पंडितों द्वारा मनाया जाने वाला एक मुख्य त्योहार है । यह त्योहार भगवान शिव और माँ पार्वती की शादी की सालगिरह का प्रतीक दिवस माना जाता है । हेरथ महोत्सव फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष के त्रयोदशी को मनाया जाता है । कश्मीरी पंडित इस दिन अखरोट बांटकर त्योहार मनाते हैं । भारत के अन्य भागों मे चतुर्दशी या फाल्गुन की 14 तारीख को महाशिवरात्रि मनाया जाता है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here