Home Current Affairs 9 March 2022 Daily Current Affairs in Hindi

9 March 2022 Daily Current Affairs in Hindi

0
9 March 2022 Daily Current Affairs in Hindi
Daily CUrrent affairs in Hindi

Daily Current Affairs in Hindi 9 March 2022

  1. भारतीय रेलवे ने किस स्वदेशी टक्कर रोधी प्रणाली का सफल परीक्षण किया है ?
    उत्तर : कवच
    व्याख्या : कवच स्वदेश मे विकसित ‘Automatic Train Protection System’ है । इसका हाल ही मे दक्षिण मध्य रेलवे पर परीक्षण किया गया था । केन्द्रीय बजट के अनुसार, यह सिस्टम 2022-2023 मे 2000 किलोमीटर पर पूर्ण रूप से रोल आउट किया जाएगा ।

    इसे Train Collision Avoidance System (TCAS) के नाम से भी जाना जाता है । यह भारत की अपनी स्वदेशी स्वचालित सुरक्षा प्रणाली है । इसका नाम बदलकर ‘कवच’ कर दिया गया है
  2. स्टडी इन इंडिया मीट 2022 का उद्घाटन कहाँ किया गया ?
    उत्तर : ढाका, बांग्लादेश
  3. क्रिकेट विश्वकप के 6 टूर्नामेंट मे भाग लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर कौन बनी हैं ?
    उत्तर : मिताली राज
  4. FATF ने किस देश को अभी ग्रे लिस्ट मे शामिल किया है ?
    उत्तर : UAE (संयुक्त अरब अमीरात)

    व्याख्या : Financial Action Task Force (FATF) एक अन्तर सरकारी संस्था है। यह काले धन को वैध बनाने (मनी लान्डरिंग) को रोकने से सम्बन्धित नीतियाँ बनाने के लिए सन 1989 में स्थापित की गयी थी। FATF का मुख्यालय पेरिस, फ़्रांस मे है ।
    हाल ही मे FATF ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को अपनी ग्रे लिस्ट मे शामिल किया है । पाकिस्तान FATF की ग्रे लिस्ट मे पहले से बरकार है ।
  5. मोबाईल वर्ल्ड काँग्रेस 2022 कहाँ आयोजित किया गया ?
    उत्तर : बार्सिलोना
  6. प्रति व्यक्ति शुद्ध राज्य घरेलू उत्पाद के मामले मे कौन स राज्य शीर्ष पर रहा ?
    उत्तर : तेलंगाना
  7. देश के प्रथम स्वदेशी फ्लाइइंग ट्रेनर एयर क्राफ्ट “हंसा एनजी “ का ट्रायल कहाँ पूरा हुआ ?
    उत्तर : पुडुचेरी
  8. भारतीय मंदिर वास्तुकला “देवायतनम” सम्मेलन का उद्घाटन कहाँ किया गया ?
    उत्तर : हम्पी (कर्नाटक), संस्कृति मंत्रालय द्वारा
  9. जन औषधि दिवस कब मनाया जाता है ?
    उत्तर : 7 मार्च

    व्याख्या :
    हर वर्ष 7 मार्च के देश मे जन औषधि दिवस मनाया जाता है । इस वर्ष जन औषधि दिवस का चौथा संस्करण है।
    यह दिवस, जन औषधि परियोजना के लाभों के बारे मे आम लोगों को शिक्षित करने के लिए मनाया जाता है ।
    वर्ष 2022 का यह आयोजन एक सप्ताह तक चला । यह 1 मार्च से 7 मार्च तक चलाया गया है ।

    जन औषधि दिवस का आयोजन भारत की औषधि विभाग की एक पहल है जो रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के अधीन कार्य करता है ।
  10. जन औषधि दिवस का 2022 का विषय क्या रखा गया है ?
    उत्तर : जन औषधि जन उपयोगी
  11. भारत के राजदूत मुकुल आर्य का निधन किस देश मे ह गया है ?
    उत्तर : फ़ीलिसतीन
  12. हाल ही मे लॉन्च पुस्तक “द ब्लू बुक” के लेखक कौन हैं ?
    उत्तर : अमिताभ कुमार
  13. विश्व टेनिस दिवस कब मनाया जाता है ?
    उत्तर : मार्च महीने के प्रथम सप्ताह मे
  14. कन्याकुमारी वन्य जीव अभयारण्य किस राज्य मे स्थित है ?
    उत्तर : तमिलनाडु
    व्याख्या :
    हाल ही मे कन्याकुमारी वन्य जीव अभयारण्य, तमिलनाडु से ‘गलाएकॉस्मिस एलबिकार्पा (Glycosmis albicarpa), एक नई प्रजाति के बेरी की खोज की गई है । यह एक विशिष्ट बड़े सफेद फल वाली प्रजाति है । यह प्रजाति दक्षिणी पश्चिमी घाट के लिए स्थानिक है ।
  15. भारत के संविधान का अनुच्छेद 176 (1) किससे संबंधित है ?
    उत्तर :राज्य के दोनों सदनों मे राज्यपाल का अभिभाषण

    व्याख्या :
    संविधान के अनुच्छेद 176(1) मे कहा गया है की ‘राज्यपाल प्रत्येक आम चुनाव के बाद और प्रत्येक वर्ष के पहले सत्र मे पहले सत्र के प्रारंभ मे राज्य विधान सभा के दोनों सदनों को एक साथ संबोधित करेंगे ।’ यह अनुच्छेद हाल मे चर्चा मे है क्योंकि तेलंगाना सरकार ने प्रथागत राज्यपाल के अभिभाषण के बिना विधायिका का बजट सत्र आयोजित करने के आंपने निर्णय कि घोषणा की है ।
  16. भारत का पहला ग्रीन चार्जिंग स्टेशन खोल जाएगा : राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक वाहन राजमार्ग (NHEV)जयपुर-दिल्ली-आगरा ई-हाइवे पर एक ग्रीन चार्जिंग हब का निर्माण कर रहा है ।

    NHEV देश की परिवहन प्रणालियों के विद्युतीकरण को बढ़ावा देने वाला संगठन है ।
    यह नेट-ज़ीरो कार्बन अवसंरचना वाले ऐसे इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) स्टेशनो के लिए हरित निर्माण तकनीक का उपयोग करने की एक अद्वितीय पहल है ।

    2022 मे, गुरुग्राम मे 2 EV चार्जिंग स्टेशनों का उद्घाटन किया गया है

यह भी पढ़ें : Daily Current Affairs in Hindi 8 March 2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here