National Science Day 2022: भारत के महान भौतिकी विज्ञान शास्त्री सर सी वी रमन द्वारा रमन इफेक्ट की खोज 28 फरवरी के दिन पूरी हुई थी । उन्ही के सम्मान मे और छात्रों व अन्य लोगों मे विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए प्रति वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है ।
समस्तीपुर, Education Window | National Science Day 2022 : भारत के महान वैज्ञानिक चंद्रशेखर वेंकट रमन की याद और सम्मान मे हर वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है । महान भौतिकी वैज्ञानिक सी वी रमन द्वारा की गई महान खोज “रमन इफेक्ट” की खोज की पुष्टि 28 फरवरी 1928 के दिन हुई थी । बाद मे वर्ष 1930 मे सर सी वी रमन के इस महान खोज के लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ।
सीवी रमन कौन थे ?
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस सीवी रमन की उपलब्धि “रमन इफेक्ट” को लेकर शुरू हुआ। इसलिए उनके बारे में जानना भी बेहद जरूरी है। सीवी रमन का पूरा नाम था चंद्रशेखर वेंकट रमन। उनका जन्म 7 नवंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुचिलापल्ली में हुआ था। उनके पिता गणित और भौतिकी विषय के लेक्चरर थे। उन्होंने विशाखापट्टनम के सेंट एलॉयसिस एंग्लो-इंडियन हाईस्कूल और तत्कालीन मद्रास के प्रेसीडेन्सी कॉलेज से पढ़ाई की। प्रेसीडेन्सी कॉलेज से उन्होंने 1907 में एमएससी पूरी की। यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास में उन्हें फिजिक्स में गोल्ड मेडल मिला था। वर्ष 1907 से 1933 के बीच सी वी रमन ने कोलकाता में इंडियन एसोसिएशन फॉर द कल्टीवेशन ऑफ साइंस में काम किया। यहाँ काम करने के दौरान उन्होंने फिजिक्स से जुड़े कई विषयों पर गहन रिसर्च किया । पारदर्शी पदार्थ से गुजरने पर प्रकाश की किरणों में आने वाले बदलाव पर की गई उनकी महत्वपूर्ण खोज को रमन प्रभाव (Raman Effect) के नाम से प्रसिद्धि मिली । उनकी खोज रमन इफेक्ट का उपयोग आज पूरी दुनिया कर रही है। इस महान खोज के लिय उन्हें नोबेल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया ।
National Science Day 2022 Theme | राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2022 थीम
साल 2022 के राष्ट्रीय विज्ञा दिवस का थीम है – “इंटीग्रेटेड अप्रोच इन एस एण्ड टी फॉर ससटेनेबल फ्यूचर (Integrated Approach in S&T For Sustainable Future)”
National Science Day मनाने का उद्देश्य क्या है
लोगों के जीवन मे विज्ञान के महत्व के बारे मे संदेश फैलाने और छात्रों एवं अन्य लोगों के विज्ञान मे रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है । मानव कल्याण के लिय विज्ञान के क्षेत्र मे होने वाली सभी गतिविधियों, उपलब्धियों तथा प्रयासों को प्रदर्शित करना इसके उद्देश्यों मे शामिल है । राष्ट्रीय विज्ञान दिवस, विज्ञान के क्षेत्र मे उभरते नए मुद्दों पर चर्चा करने और विज्ञान के क्षेत्र मे विकास के लिए नई तकनीक को लागू तथा उपयोग करने के को प्रेरित करने के लिए भी मनाया जाता है । इसके साथ ऐसे लोगों जिनकी अभिरुचि विज्ञान के क्षेत्र मे अधिक है उनके लिए अधिक अवसरों को प्रेरित करने और लोगों को विज्ञान तथा प्रोद्योगिकी को अधिक से अधिक एवं सही रूप मे अपनाने को प्रेरित करने के उद्देश्य से भी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस प्रति वर्ष 28 फरवरी को मनाया जाता है ।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आयोजियत कार्यक्रम
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर देश भर के स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, और अन्य तकनीकी, इंजीनियरिंग, चिकित्सा, आदि विभिन्न शिक्षण संस्थानों मे भिन्न भिन्न कार्यक्रम आयोजित कराए जाते हैं । शिक्षण संस्थानों द्वारा डिबेट, विज्ञान भाषण, ऐक्टिविटी काम्पिटिशन आदि का आयोजन विद्यार्थियों मे विज्ञान के प्रति अभिरुचि तथा जागरूकता बढ़ाने के लिय किया जाता है। अलग अलग संगठनों द्वारा रेडियो एवं टीवी पर भी आज के दिन विज्ञान संबंधित कार्यक्रम, विज्ञान प्रदर्शनी आदि प्रसारित किए जाते हैं ।जिनका उद्देश्य आम जनमानस मे विज्ञान के प्रति लगाव तथा रुचि बढ़ाना होता है ।