Redmi Smart TV X43: Redmi ने मीडीअम-रेंज बजट वाले ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है । 43 Inch का 4K, FHD+ display वाला यह रेड मी स्मार्ट टीवी 16 मार्च 2022 से लोगों को खरीदने के लिए मार्केट मे उपलब्ध होगा। भारत में इस टीवी की कीमत 28,999 रुपये है। अगर आप रेडमी के इस स्मार्ट टीवी (X43) को खरीदना चाहते हैं तो 16 मार्च से आप इसे Redmi की वेबसाइट, mi.com , अमेजन (Amazon) और अन्य रिटेल वेबसाइट्स से Purchase कर सकते हैं। रीटेल वेबसाईटस पर विशेष कार्ड से खरीद करने पर आपको कुछ ऑफर्स भी मिलते हैं जिससे इसकी कीमत और कम हो जाती है ।
Redmi ने 9 फरवरी को एक इवेंट में इस स्मार्ट टीवी, Redmi Smart TV X43 को भारत में लॉन्च किया है । इसके साथ ही रेडमी ने कुछ और भी प्रोडक्टस भारत मे लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इस स्मार्ट टीवी के साथ-साथ Redmi Note 11 और Redmi Note 11S और Redmi Smart Band Pro स्मार्टफोन भी लॉन्च किए हैं।
वहीं अगर बात इस स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशन्स की करें तो इसमे शानदार क्वालिटी का डिस्प्ले दिया गया है जो एंड्रॉयड 10 पर आधारित है । आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे मे ।
Redmi Smart TV X43 Display Specifications:
रेडमी स्मार्ट टीवी X43 में 43 इंच का 4K डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 3840×2160 पिक्सल वाला FHD+ डिस्प्ले दिया हुआ है। और यह स्मार्ट टीवी Android TV 10 आधारित PatchWall 4 UI पर काम करता है। वहीं Redmi का कहना है कि यह लेटेस्ट पैचवॉल 15 से अधिक भाषाओं में 30 से अधिक कंटेंट पार्टनर्स से कंटेंट इंटीग्रेशन लाता है।
Redmi Smart TV X43 Connection features
Redmi Smart TV X43 मे connectivity के लिए तीन HDMI 2.1 Slots , 2 USB Ports, एक Ethernet Port और 3.5mm जैक दिया गया है। नए टीवी में पतले बेजल भी हैं।
Redmi Smart TV X43 Operating System
Redmi Smart TV X43, Android TV 10 ओएस पर चलता है।
Redmi Smart TV X43 sound quality
इसमे 15W के दो Stereo Speaker with Dolby audio दिया गया है जो बहुत शानदार आवाज देता है। इसकी आवाज आपको कम्प्लीट एंटेरटैनमेंट अनुभव दे सकता है।
Redmi Smart TV X43 Price in India
इस TV की कीमत अभी 28,999 रुपये है। जो retailers द्वारा दिए offers के साथ थोड़े और कम हो सकते हैं । फिलहाल Kotak Mahindra Credit Card से इस स्मार्ट टीवी को खरीदने पर 1,500 रुपये इंस्टैंट डिस्काउंट मिल जा रहा है।
Redmi Note 11S स्मार्टफोन पर विशेष छूट
Recently भारत मे लॉन्च हुए Redmi के Smartphone, Redmi Note 11s रीटेल वेबसाईट ऐमज़ान पर सेल शुरू होने जा रहा है । Amazon पर रेडमी नोट 11s स्मार्टफोन (Redmi Note 11s ) को शानदार छूट पर खरीदा जा सकता है। अभी 4GBRAM+ 64GB Storage capacity वाले इस फोन की कीमत 15,499 रुपये है। वहीं 6GBRAM+ 64GB Storage क्षमता वाले स्मार्टफोन की कीमत 16,499 है और 6GBRAM+ 128GB Storage capacity वाले फोन की कीमत 17,999 रुपये दिखा रहा है। लेकिन आप कुछ विशेष कार्ड की मदद से इसके इससे काफी कम कीमत पर ले सकते हैं । वहीं अगर बैंक ऑफर की बात करें तो इस फोन की खरीद पर अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) के कार्ड से पेमेंट करते हैं तो ऐसा करने पर आपको 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। Amazon पर इस फोन का सेल 21 फरवरी 2022 12:00 PM बजे शुरू होगा ।
यह लेख और इसमे दी गई जानकारी आपको कैसी लगी हमे कमेन्ट कर बताएं ।
और भी ऐसी जानकारी देखने एवं अन्य लेख पढ़ने के लिए हमारे वेबसाईट को जरूर विज़िट करें : Bharat Bix