SSC recruitment 2022 : sarkari naukri staff selection commission cancelled Selection Post Phase 9 vacancy

SSC Recruitment 2022 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की अक्टूबर 2021 में निकाली गई सेलेक्शन पोस्ट फेज-9 भर्ती के तहत प्रशासनिक कारणों से एक और वैकेंसी रद्द कर दी गई है। इस बार आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया में कन्जर्वेशन असिस्टेंट (पोस्ट कोड) की वैकेंसी रद्द की गई है। इन पदों पर 2 वैकेंसी थीं और 10वीं पास की योग्यता मांगी गई थी। इससे पहले एसएससी ने कोयला मंत्रालय में लीगल असिस्टेंट (लेवल-6) ग्रुप-बी नॉन गैजटेड (पोस्ट कैटेगरी ईआर11821 विज्ञापन संख्या फेज-9 सेलेक्शन पोस्ट 2021 ) पद की वैकेंसी रद्द की थी।

उपरोक्त दो के अलावा सीजीएचएस जबलपुर में मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट ( पोस्ट कैटेगरी MP11421) के पद पर निकाली गई वैकेंसी को रद्द कर दिया था। एसएसी ने इस भर्ती के तहत केंद्र सरकार के 271 विभागों में सेलेक्शन पोस्ट के 3261 पदों आवेदन मांगे थे। इसके लिए अंतिम की तिथि 25 अक्टूबर थी।

पहले जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 3261 पदों में से एससी के 477, एसटी 249, ओबीसी 788, अनारक्षित 1366 और ईडब्ल्यूएस के 381 पद हैं। बाकी पद दिव्यांग एवं अन्य वर्ग के लिए आरक्षित है। इनमें से 400 से अधिक पद मल्टी टास्किंग स्टाफ, 146 रिसर्च असिस्टेंट, 62 जूनियर जियोग्राफिकल असिस्टेंट के शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *