Home Technology Why Airtel Down| Know the reason? Airtel Mobile and Broadband customers facing problem

Why Airtel Down| Know the reason? Airtel Mobile and Broadband customers facing problem

0
Why Airtel Down| Know the reason? Airtel Mobile and Broadband customers facing problem

Airtel Down: एयरटेल यूज करने वालों को आज सुबह से ही काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसका कारण है कि Airtel की ब्रॉडबैंड और मोबाइल सर्विस डाउन हो गई है। सोशल मीडिया पर Airtel यूजर्स का कहना है कि उन्हें मोबाइल इंटरनेट और कॉलिंग में परेशानी आ रही है। देशभर के कई यूजर्स इसको लेकर शिकायत कर रहे हैं। इसके बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter पर Airtel यूजर्स लगातार इसकी शिकायतें कर रहे हैं। एयरटेल की शिकायतों का मंजर यह है कि कुछ ही देर में Twitter पर #AirtelDown ट्रेंड करने लगा।

Outage ट्रैकर downdetector के अनुसार Airtel इंटरनेट में आज 11:30AM बजे से हो रही है। कई लोगों ने शिकायत की है उन्हें लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।डाउनडिटेक्टर ने बताया कि आउटेज ने भारत के कई प्रमुख शहरों को प्रभावित किया जिनमें मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता आदि कई अन्य शहर शामिल हैं।

Airtel News, Bharti Airtel News, Airtel Down, airtel recharge Plans,

Airtel ने भी कहा है कि नेटवर्क में कुछ दिक्कत आने की वजह से हमारे यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी का कहना है कि इस समस्या को जल्द ही दूर कर लिया जाएगा और एयरटेल कि सेवाएं इन सभी स्थानों पर नियमित हो जाएंगी।

Airtel News, Bharti Airtel News, Airtel Down, airtel recharge Plans,

परेशानी से जूझ रहे हजारों यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter के जरिए अपनी शिकायत को सामने रखा है। साथ ही एयरटेल application को लेकर भी कुछ शिकायतें आ रही है। कुछ यूजर्स का कहना यह भी है कि वह एयरटेल ऐप को भी इस्‍तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। आउटेज के बाद कुछ तेजस्वी रचनात्मक लोग ट्विटर पर मीम्स के जरिए कंपनी का मजाक उड़ा रहे हैं और इस परेशानी मे आनंद ले रहे हैं।

आपको यही भी बता दें कि एयरटेल ने कल ही अपना वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम (Airtel launches Xstream) लॉन्च किया था। नए प्लेटफॉर्म पर 15 भारतीय और विदेशी ओटीटी एक ऐप में ही देखने की सुविधा दी गई है। Airtel Xstream Premium के नए पैक की कीमत मात्र 149 रुपये प्रति महीना है। इसपर 1499 रुपये का चार्ज देकर आप पूरे साल टीवी पर मनोरंजन का आनंद ले सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here