Xiaomi exchange offer days sale: Xiaomi के स्मार्टफोन अपने कम दाम में बेहतरीन features के लिए लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। और ऐसे बहुत से लोगों के पास श्यओमी के फोन आपको देखने को मिल जाएंगे। ऐसे में अगर आप खुद को अपग्रेड कर के कुछ नए शानदार फीचर फोन खरीदना चाहते हैं। तो अभी आपके लिए शानदार मौका है। ऐसा इसीलिए है क्योंकि Xiaomi का Exchange days offer sale अभी चल रहा है। इस सेल का आखरी दिन 6 फरवरी 2022 यानी कि आज ही है। तो आपको बता दें कि सेल में ग्राहक अपने पुराने फोन को बदलकर नए फोन खरीदने पर भारी Discount पा सकते हैं। आइए जानते हैं किस श्यओमी का यह Xiaomi exchange offer days sale क्या है
Xiaomi exchange offer days sale में Xiaomi Mi 11 लाइट NE 5G smartphone पर एक्सचेंज बोनस के तहत ₹6000 की भारी छूट पा सकते हैं। छूट के बाद इसकी कीमत ₹20999 होती है। इस कीमत पर 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला 5G फोन सस्ता ही माना जाएगा
Highlights:
-
Xiaomi exchange days offer sale
-
Huge discount on Mi 11 Lite NE 5G
-
Feature details for Mi 11 Lite smartphone
Xiaomi Mi 11 Lite Display features:
Xiaomi Mi 11 Lite में 6.55 इंच का full-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 60 के साथ-साथ 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन भी दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 240Hz टच सैम्पलिंग रेट मौजूद है।
Processor details:
इसके अलावा Mi 11 Lite में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर है, जिसके साथ Adreno 618 जीपीयू और 8GB तक रैम मौजूद है।
Xiaomi 11 Lite 5G पर एक्सचेंज बोनस छूट मिल रही है.
Camera parameters:
Mi 11 Lite में ट्रिपल लेंस कैमरा दिया गया है। इसमें एक 64 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस जो कि 5 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस के साथ है। फ्रंट फेसिंग कैमरा का लेंस 16 मेगापिक्सल है। यह कैमरा 30fps फ्रेम रेट पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। लो-लाइट शूट के लिए बढ़िया LED फ्लैश भी मौजूद है।
Mi 11 Lite Storage:
Mi 11 Lite दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। 6 GB RAM और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज, 8 GB RAM और 128 GB की स्टोरेज
Battery capacity:
पावर के लिए Mi 11 Lite में 4,250 mAh बैटरी दी गई है। और चार्जिंग के लिए 33 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के साथ 33 W का चार्जर मिलेगा।
USB port:
फोन में USB Type-C पोर्ट है। और इसमें 3.5 mm हेडफोन जैक नहीं दिया गया है।
Smartphone weight:
फोन की मोटाई केवल 6.8 mm और वजन 157 ग्राम का है। फोन का वजन कम करने के लिए मैगनीशियम अलॉय का इस्तेमाल किया गया है।
अगर आप भी इस एक्सचेंज स्टेज पर शरीर का फायदा उठाना चाहते हैं । तो आज ही किसी भी ऑनलाइन स्टोर से ऑफर डीटेल्स देखकर यह फोन खरीद सकते हैं। और इस ऑफर का फायदा ले सकते हैं । आपको बता दें की इस ऑफर की समाप्ति तारीख 6 फरवरी 2022 यानी कि आज ही है। आपके पास मौका है कम कीमत पर एक बेहतरीन 5G स्मार्टफोन खरीदने का।
आप यह फोन अनलाइन शॉपिंग साइट ऐमज़ान से भी खरीद सकते हैं । देखने के लिए यहाँ क्लिक करें