10 March 2022 Daily Current Affairs in Hindi
- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया गया ?
उत्तर : 8 मार्च - अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2022 की थीम क्या रखी गई थी ?
उत्तर : Gender Equality Today for Sustainable Tomorrow - किस खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मे कपिल देव के 434 विकेट लेने का रिकार्ड तोड़ा ?
उत्तर : आर आश्विन - नारी शक्ति पुरस्कार से किसे मरणोपरांत सम्मानित किया गया है ?
उत्तर : डॉ इला लोध - किस राज्य /केंद्र शासित प्रदेश ने देश का पहला इलेक्ट्रॉनिक कचरा पर्यावरण अनुकूल पार्क स्थापित किया है ?
उत्तर : दिल्ली - आरबीआई ने फीचर फोन के लिए किस नाम से यू पी आइ आधारित पेमेंट प्रोडक्ट लॉन्च किया है ?
उत्तर : UPI 123 Pay - केंद्र सरकार ने स्वतंत्रता सैनिक सम्मान योजना के तहत कितने करोड़ रुपये जारी किए हैं ?
उत्तर : 274.87 करोड़ रुपए - इंडिया ग्लोबल फोरम का वार्षिक शिखा सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया ?
उत्तर : बेंगलुरू - किस मंत्रालय ने डोनेट ए पेंशन अभियान की शुरुआत की है ?
उत्तर : श्रम मंत्रालय - भारत का सबसे बाद व्यापार और सांस्कृतिक केंद्र किसने खोल है ?
उत्तर : रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड - किस देश ने हाइब्रिड फॉर्म संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा की मेजबानी की ?
उत्तर : केन्या - किस मंत्रालय ने महिलाओं के लिए “समर्थ” विशेष उद्यमिता संवर्धन अभियान की शुरुआत की है ?
उत्तर : MSME - किस राज्य ने अम्मा और बहिनी योजना की शुरुआत की है ?
उत्तर : सिक्किम - किस अंतरिक्ष एजेंसी ने यूरोप क्लिपर अंतरिक्ष यान विकसित करना शुरू किया है ?
उत्तर : नासा - राजभाषा पुरस्कार 2021 से किसे सम्मानित किया गया है ?
उत्तर : NMDC - हाल ही मे किस शहर मे छत्रपती शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित की गई है ?
उत्तर : पुणे - भारत की 23 वीं महिला ग्रांड मास्टर कौन बनी है ?
उत्तर : प्रियंका नूटक्की - पंडित हैपरसद चौरसिया लाइफ टाइम अचिवमेंट अवॉर्ड से किसे सम्मानित किया गया है ?
उत्तर : उस्ताद अमजद आली खान - किस देश ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर प्रतिबंध लगया है ?
उत्तर : रूस - विश्व प्रसिद्ध कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने हैदराबाद मे किस वर्ष सबसे बड़ा डाटा सेंटर स्थापित करने की घोषणा की है ?
उत्तर : वर्ष 2025 - IRCTC के साथ टिकटिंग की सेवाउएन प्रदान करने के लिए किस कंपनी ने समझौता किया है ?
उत्तर : पेटीएम - ‘SLINEX’ भारत और किस देश के बीच एक द्विपक्षीय समुद्री सैन्य अभ्यास है ?
उत्तर : श्रीलंका
व्याख्या : यह नौसेना अभ्यास SLINEX का नौवां संस्करण है जो 7 मार्च 2022 से विशाखापत्तनम मे शुरू हुआ है । यह अभ्यास दो चरणों मे किया गया । 7 मार्च और 8 मार्च को विशाखापत्तनम मे बंदरगाह चरण और इसके बाद 9 और 10 मार्च 2022 को बंगाल की खड़ी मे समुद्री चरण । - प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही मे किस शहर की मेट्रो परियोजना का उद्घाटन किया है ?
उत्तर : पुणे - भारत के सार्वजनिक प्रसारक, प्रसार भारती ने ‘यूप टीवी ‘ के साथ एक समझौता किया है । यूप टीवी एक ओटीटी (ओवर द टॉप ) प्लेटफ़ॉर्म है ।
- CISF ने अपना 53 वां स्थापना दिवस मनाया । गृह मंत्री श्री अमित शाह ने अपने जीवन को खतरे मे डाल कर कोरोना वायरस महामारी के दौरान साथी भारतीयों की देखभाल करने के लिए CISF कर्मियों की भूमिका की सराहना की ।