Home Technology मेटावर्स क्या है? यह लोगों के लाइफ में क्या बदलाव ला सकता है? What is metaverse and how this virtual environment will change the real life

मेटावर्स क्या है? यह लोगों के लाइफ में क्या बदलाव ला सकता है? What is metaverse and how this virtual environment will change the real life

0
मेटावर्स क्या है? यह लोगों के लाइफ में क्या बदलाव ला सकता है? What is metaverse and how this virtual environment will change the  real life

Patna: पिछले कई दिनों से एक शब्द बहुत चर्चा में है वो है, ‘मेटावर्स’ (Metaverse) । फेसबुक (Facebook) कंपनी का नाम भी अब मेटा (Meta) हो गया है। तमाम बड़ी Tech companies मेटावर्स के विस्तार पर बात कर रही हैं । लेकिन आखिर ये मेटावर्स (Metaverse) क्या है ? आपके जीवन पर इसका क्या असर हो सकता है और यह आपके किस काम आ सकता है?

आइए मेटावर्स को जानने कि कोशिश करते हैं:

मेटावर्स को जानने, समझने के लिए आपको थोड़ा अलग सोचना पड़ेगा। इंटरनेट अब हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है और आज से कुछ समय बाद जब इंटरनेट की दुनिया हमारी जिंदगी का अटूट हिस्सा बन जाएगा। तब असल जिंदगी से जुड़े ढेर सारे काम मेटावर्स में होंगे। मेटावर्स का साधारण सा मतलब है एक वर्चुअल इन्वायरमेंट (Virtual Environment)। फेसबुक के संस्थापक मार्क ज़करबर्ग ने एक बार इसके बारे में कहा था- “इंटरनेट पर मौजूद ऐसा इन्वायरमेंट, जिसके भीतर आप प्रवेश कर सकें, न कि सिर्फ स्क्रीन पर देखकर।” जहां दूर-दूर बैठे लोग एक-दूसरे से जुड़ी वर्चुअल कम्यूनिटीज़ में आपस में मिल सकें, साथ में काम कर सकें। यह अभी तो सुनने में थोड़ा अटपटा लग रहा होगा। लेकिन तकनीकी के इस क्रांतिकारी युग में यह सब अब संभव होने वाला है। ऑगमेंटेड रियलिटी ग्लासेज़ (Augmented Reality Glasses), वर्चुअल रियलिटी हैडसेट्स (Virtual Reality Headsets), स्मार्टफोन्स ( Smartphones) और कुछ अन्य आधुनिक तकनीकी उपकरणों के माध्यम से ये सब संभव होने वाला है।

आप एक बार ऐसा सोचकर देखिए कि जिस चीज़ को समझने और समझाने में इतनी उलझने है, ऐसे काम को करना कितना कठिन होगा । लेकिन ऐसा कहा जाता है कि हमारी सोच जहां तक जा सकती है, कंप्यूटर और इंटरनेट की दुनिया में वह सब करना संभव हो सकता है। हमारी हर सोच को हकीकत में उतारना तकनीकी के उत्तोरोत्तर विकास से संभव है।

भारत का पहला Metavers स्पेस क्या है

पार्टी नाईट भारत का पहला मेटावर्स स्पेस है।

मेटावर्स साइट पार्टी नाइट (Party Nite) के अनुसार, पार्टी नाइट ब्लॉकचेन द्वारा संचालित एक डिजिटल प्लेस है, यहां पर लोग कस्टमाइजेबल अवतार में अपने दोस्तों के साथ घूम सकते हैं साथ ही नए लोगों से मिल सकते हैं या पार्टियों और अन्य कार्यक्रमों में शामिल भी हो सकते हैं।

Real Life जैसी होगी लाईफ

इस मेटावर्स टेक्नोलॉजी की एक जानकार एनालिस्ट विक्टोरिया पेट्रॉक (Victoria Petrock) का कहना है कि Metavers में ऑनलाइन लाइफ जैसे कि शॉपिंग और सोशल मीडिया तक भी सब संभव है। उनकी मानें तो ये संपर्क माध्यमों की दुनिया में अगली क्रांति है, जिसमें लोग वर्चुअल जिंदगी में भी बिलकुल ऐसी लाईफ जीयेंगे, जैसी कि वो फिजिकली जीते हैं।

मेटावर्स में आप क्या- क्या कर सकेंगे?

वह सब कुछ जो आप करना चाहते हैं मेटेवर्स में आप कर सकेंगे। जैसे कि आप ऑनलाइन ट्रिप पर जा सकेंगे, डिजिटली कपड़े ट्राई करने के साथ-साथ खरीद भी पाएंगे। आप किसी वर्चुअल कॉन्सर्ट में शामिल हो पाएंगे। वर्क-फ्रॉम-होम जैसी चीजें तो बहुत सामान्य सी बात हो जाएगी। अगर आप चाहेंगे तो घर में बैठे हुए भी आपको ऐसा लगेगा कि आप ऑफिस में बैठे हैं। कभी भी कोई मीटिंग कर पाएंगे और मीटिंग में बैठे लोगों को ऐसे लगेगा जैसे कि एक कमरे में बैठकर पूरा डिस्कशन किया जा रहा है। पूरी तरह से यह आपको रियल लाइफ जैसे अनुभव से सकता है।

दलेर मेहंदी का गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम:

अभी हाल ही में भारत में Metavers पर भारत का पहला कंसर्ट आयोजित किया गया था। 2022 गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत के मशहूर गायक कलाकार दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) ने मेटावर्स पर एक मेटावर्स(Metavers) कॉन्सर्ट किया था और इस तरह वे ऐसा करने वाले भारत के पहले गायक बन गए। हालांकि कई अंतरराष्ट्रीय गायक मेटावर्स पर पहले भी परफॉर्म कर चुके हैं। दलेर मेहंदी ने पार्टी नाइट (Party Nite) में अपना ये प्रोग्राम किया था।

फेसबुक मीटिंग सोफ्टवेयर, Horizon Workrooms:

आपको बता दें कि फेसबुक पहले ही एक मीटिंग सॉफ्टवेयर लॉन्च कर चुका है। फेसबुक के मीटिंग सॉफ्टवेयर का नाम है, हॉरिज़न वर्करूम्स (Horizon Workrooms)। ये सॉफ्टवेयर कंपनियों के लिए है। इसे ऑक्युलस वीआर हैडसेट्स (Oculus VR headsets) के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। ये मीटिंग के लिए ऐसा एन्वायरमेंट बना देता है, कि पहली बार में यकीन कर पाना मुश्किल होता है कि यह virtual मीटिंग है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here