Xiaomi: अपने लो बजट के स्मार्ट फोन के लिए मशहूर मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Xiaomi शानदार फीचर्स वाले फोन की कीमत भी कम रखती है, और बजट फोन खरीदने वाले ग्राहकों की ये पहली पसंद बन जाती है. इसी कड़ी मे अबकी बार शियोमी एक और शानदार फीचर्स वाले स्मार्ट फोन लेकर आतीहै। अब बात करें की यह कौन सा फोन है तो ग्राहक रेडमी नोट 10S पर बड़ी छूट पा सकते हैं. एक्सचेंज ऑफर के तहत इसपर 14,500 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है. इस फोन को 18,499 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है, जो कि इसके 8जीबी रैम, 128जीबी स्टोरेज के लिए है. रेडमी का ये फोन 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है.
Features of Redmi Note 10s:
Display features
Redmi Note 10S पर शानदार एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है.
Processor details:
इस फोन में 2.05 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हेलियो G95 प्रोसेसर मिलता है. इसमें ARM Mali-G76 MC4 जीपीयू भी दिया गया है.
Camera features:
रेडमी नोट 10S में क्वाड कैमरा का बहुत सटीक सेटअप दिया है जो इसके लुक को भी अच्छा बनाता है. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस नए फोन मे 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
5000mAh Battery
पावर के लिए इस फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है.
Security features
सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा दी गई है.
Color combination
ग्राहक इस फोन को Deep sea blue , फ्रॉस्ट white और shadow black colour me उपलब्ध कराया है.
Read more click